एनटीपीसी में दिव्यांगों को उपकरण वितरण समारोह आयोजित

-
एनटीपीसी में दिव्यांगों को उपकरण वितरण समारोह आयोजित
अम्बेडकरनगर। दिव्यांग जनों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से एनटीपीसी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। एन.एफ.एन. दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों के लिए म्यूजिकल चेयर, निबंध, एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कालोनी परिसर स्थित विवेकानन्द शिशुकुंज विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने लघु नाटक एवं नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने भरपूर आनन्द उठाया। कार्यक्रम में 57 दिव्यांग जनों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेई एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा आरती पलेई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सहा. मुख्य चिकित्साधिकारी डा. साधना तिवारी, उप महाप्रबंधक मृणालिनी एवं अन्य वरि. अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए पलेई ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा दिव्यांग जनों की शिक्षा, स्वरोजगार, पुनर्वास आदि के लिए वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत हम अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए श्रीराम अवध अंध ज्ञान विद्यालय, अयोध्या में भी दृष्टिबाधित छात्रों को निरंतर सहायता पहुॅंचा रहे हैं। कार्यक्रम में नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत मुख्य अतिथि ने अशक्तजनों को 25 ट्राई साईकिल, 8 जोडी एल्बो क्रच, 4 व्हीलचेयर, 4 हियरिंग एड्स, 6 आर्थोसिस एवं 2 प्रोस्थेसिस प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के संयोजन में डा. साधना तिवारी, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी,डा. अजय सिंह,डा. अंजु सिंह,डॉ. सीमा बुधवानी, दंत चिकित्सक एवं एन.एफ.एन. दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सभी सदस्यों का योगदान रहा। इसी श्रृंखला में परियोजना के दिव्यांग कर्मचारियों के लिए कर्मचारी विकास केन्द्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बीसी पलेई ने विश्व दिव्यांग दिवस के बारे मे विस्तार से चर्चा की।
उन्होनें सभी दिव्यांग कर्मचारियों का हौसला बढाते हुए कहा कि शारीरिक दिव्यांगता प्रगति में बाधक नहीं है, सभी लोगों को मानसिक रुप से मजबूत होना चाहिए। इस अवसर पर दिव्यांगजनां के उत्साहवर्द्धन के उद्देश्य से दिव्यांगजनों के सफलता संघर्षो पर निर्मित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत सभी दिव्यांग कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक डा. उदयन तिवारी, महाप्रबंधक नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक अतुल कुमार गुप्ता एवं अन्य वरि. अधिकारी मौजूद रहे।