एनटीपीसी टांडा के सौजन्य से अयोध्या में ‘‘बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का समापन

टांडा (अम्बेडकरनगर )भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनटीपीसी टांडा के सौजन्य से अयोध्या जिले के सर्किट हाऊस मीटिंग हाल में ‘‘बिजली महोत्सव‘‘ कार्यक्रम का समापन समारोहपूर्वक किया गया। इसके पूर्व इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन अयोध्या जनपद के गांधी सभागार में 26 जुलाई को किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, मा0 सांसद (अयोध्या) श्री लल्लू सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इसके पश्चात भारत सरकार द्वारा तैयार की गई लघु फिल्मों के माध्यम से पिछले 8 वर्षो में बिजली के क्षेत्र मे देश एवं प्रदेश की बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष सांझा किया गया। फिल्म के माध्यम से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन वितरण के साथ सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड के सफलता की कहानी को प्रस्तुत किया गया। बिजली महोत्सव राज्य एवं केंद्र सरकार के बीच सहयोग और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए किया गया। हमारे देश की विद्युत उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,00,000 मेगावाट हो गई है जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है।
कार्यक्रम में वर्चुअल मोड से जुड़े PM नरेन्द्र मोदी ने बिजली संबंधित केन्द्र की योजनाओं के बारे में देश भर के लाभार्थियों से बात की और भावी योजनाओ के बारे मे जानकारी सांझा की। अपने संबोधन में उन्होनें देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय ने एनटीपीसी की कई अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मा0 सांसद (अयोध्या) श्री लल्लू सिंह ने अपने संबोधन में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के सपने के अन्तर्गत केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने एनटीपीसी टांडा एवं डिस्काॅम को धन्यवाद दिया, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नये भारत के सपनों को पंख दे रहे हैं।
इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री बी.सी.पोलई ने अपने उद्बोधन मे कहा की विद्युत क्षेत्र देश के विकास की धूरी है और आज एनटपीसी टांडा हमारे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने में पूरी तरह कार्यरत है।