एटीएम मशीनों से रुपया निकालने वाले नटवरलाल युवक को पुलिस ने दबोचा

टांडा,अंबेडकरनगर।एटीएम मशीनों से रुपये चोरी करने का प्रयास करने वाले गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात्रि टांडा बस स्टेशन के निकट स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सामने लगे एटीएम कक्ष में एक युवक पहुंचा। सीसी कैमरों को तोड़-फोड़ कर एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया। इसी बीच टांडा निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को एटीएम में छेड़छाड़ की सूचना मिली। कोतवाल ने तत्परता दिखाते हुए बड़ौदा बैंक के एटीएम कक्ष में जांच की । सूचना पर ही टांडा के आदर्श चौराहे पर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ की जांच की गयी दोनो की मामला सही निकला लेकिन चोर एटीएम मसीन को न तो तोड़ सका और न उससे रूपये ही निकाल सका पुलिस एटीएम कक्षों में लगे सीसी कैमरों से युवक की पहचान कर हिरासत मे ले लिया। युवक सम्मनपुर के मछलीगांव का निवासी है जिसका नाम मोहम्मद राजू है ।पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की और पूछताछ के बाद आरोपी का न्यायालय चलान कर दिया । कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा और आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम कक्षों में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस ने रात्रि में जांच की। सीसीटीवी के आधार शिनाख्त कर युवक मोहम्मद राजू को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया । युवक ने कोई चोरी नही की केवल चोरी का प्रयास किया था ।