Ayodhya

एक फार्म से कार्य दूसरे के नाम भुगतान मामले में ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला जलालपुर विकास खंड का

एक फार्म से कार्य दूसरे के नाम भुगतान मामले में ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, मामला जलालपुर विकास खंड का

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। ब्लाक जलालपुर के ग्राम सचिवों द्वारा एक फर्म से कार्य करा कर दूसरे फर्म के नाम भुगतान कर दिए जाने का मामला सामने आया है। कार्यदायी फर्म मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर बकाया पैसा दिलाने और जिम्मेदारों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की है। कोतवाली के ग्राम जोल्हापुर निवासी बृजेश वर्मा ने शिकायत की है कि उसके परिवारिक फर्म जय माँ काली मशीनरी स्टोर से ग्राम ऐंदलपुर की ग्राम पंचायत सचिव बबिता वर्मा व ग्राम करमैनी के ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम वर्मा ने सम्पर्क कर अपने अपने हल्के में बोरिंग, रीबोर जैसे कार्य करवाये परंतु दोनों ग्राम पंचायत सचिव ने डेढ़ लाख से अधिक का भुगतान कार्य दूसरे फर्म में कर दिया। फर्म मालिक के भुगतान की मांग करने पर ग्राम सचिवों द्वारा कानूनी कारवाई में फंसाने की धमकी दी जाती है। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है नियमानुसार जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!