एएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

-
एएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
अम्बेडकरनगर। पार्टी का 66वां स्थापना दिवस पार्टी का झंडा रोहण करके बहुत धूम धाम से जिला कार्यालय अकबरपुर पटेल नगर में मनाया गया जिलाध्यक्ष जनाब मुराद अली साहब ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर हाजी असदुद्दीन ओवैसी एवं प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं व चाहने वालो को मुबारकबाद पेश की इस मौके पर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर राम धनी पासवान साहब पार्टी की सदस्यता ली बहुत जल्द एक बड़ी जिमेदारी सौंपी जायेगी उसके बाद जिला अस्पताल पहुंच कर लोकसभा प्रत्याशी मुरादअली साहब ने मरीजों को फल वितरण किया इस मौके पर जिला महासचिव नबी अहमद पूर्व टांडा नगर पालिका प्रत्याशी गुलाम दस्तगीर जिला कोषाध्यक्ष मेराज अहमद कटेहरी विधान सभा अध्यक्ष आरिफ बेग आला पुर विधान सभा अध्यक्ष राम तीरथ उर्फ दंगली राम सजीवन गुप्ता मकसूद अंसारी अर्पित दुबे सुधीर तिवारी सिद्धार्थ चौहान अंकित वर्मा अदना चिश्ती शागिल बॉस नूर मोहम्मद जुनैद अंसारी दाउद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष टांडा मोहम्मद अशरफ आदि मौजूद रहे।