एंटी रोमियो दल ने एक युवक अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में गिरफ्तार कर किया चालान

-
एंटी रोमियो दल ने एक युवक अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में गिरफ्तार कर किया चालान
टांडा(अम्बेडकरनगर) एंटी रोमियो दल ने एक युवक को छात्राओ के ऊपर अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एण्टीरोमियो चेकिंग दरोगा ब्रह्मानन्द मय हमराह का० मुकेश यादव, म0का0 पूर्णिमा सिंह का० मो० सफियान मय सरकारी वाहन के बड़ागाँव बाजार जा रहा था कि रास्ते में अकबरपुर से इल्तिफातगंज मार्ग नाउसाण्डा बाजार में जयरामबापू इण्टर कालेज के गेट के सामने एक व्यक्ति आने जाने वाली महिलाओं / लड़कियों को देखकर अश्लील फफ्तियाँ कस रहा था .
पुलिस वालों ने टोका टाँकी करते हुए नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुमित प्रभात पुत्र जियाराम नि0ग्राम गोविन्दपुर पो0 जमालपुर जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 21 वर्ष बताया मौके पर उसको जुर्म धारा 294 IPC का बोध कराते हुए हिरासत में लिया गया मौके पर मौजूद व आने जाने वाले जनता के व्यक्तियों से गवाही हेतु कहा गया तो भलाई बुराई के डर से कोई तैयार नही हुआ अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना मौके से अभियुक्त के परिजनों को भिजवायी गयी मामले मे पुलिस नः आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया है ।