Ayodhya

उमस भरी गर्मी में विद्युत कर्मियों ने काटे कनेक्शन, उपभोक्ताओं ने एसडीएम से की जुड़वाने की मांग

  • उमस भरी गर्मी में विद्युत कर्मियों ने काटे कनेक्शन, उपभोक्ताओं ने एसडीएम से की जुड़वाने की मांग

जलालपुर, अंबेडकरनगर। छिटपुट हो रही बारिश व उमस भरी गर्मी के बीच बिजली केबिल काटे जाने से परेशान दो दर्जन से अधिक लोगों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बिजली जुड़वाने की मांग की है। बता दें कि उसमापुर स्थित काशीराम कॉलोनी में निवास करने वाले परिवारों के साथ ही पूरे सड़क की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन चेकिंग के दौरान दो सप्ताह पहले विभाग ने काट दिया था।

परेशान लोगों ने बीते थाना समाधान दिवस में बिजली जुड़वाने और कनेक्शन विहीन परिवारों ने नया कनेक्शन लेने से संबंधित पत्र दिया था तथा अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया था। जनसुनवाई के मौके पर मौजूद एसडीएम हरिशंकर लाल ने बिजली विभाग के एसडीओ से टेलीफोन पर बात कर सभी का कनेक्शन जोड़ने और कनेक्शन से विहीन परिवारों को कनेक्शन देने का निर्देश दिया था। किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

गुरुवार को दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुषों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। उपजिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता ए के शुक्ल से वार्ता की और अवर अभियंता को कार्यालय भेजने का निर्देश दिया। इस संबंध में एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि नगर पालिका से लाभार्थियों की सूची मंगाई गई है। जिन परिवारों के पास बिजली का कनेक्शन नहीं है उन्हें कनेक्शन देने का निर्देश बिजली विभाग को दिया गया है। इतना ही नहीं स्ट्रीट लाइट के साथ ही जिनका बिल जमा है उनका भी कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद यदि विभाग लापरवाही करता है विधिक कार्रवाई तय है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!