Ayodhya

उद्यमियों के समस्या निस्तारण की डीएम ने की समीक्षा बैठक

  • उद्यमियों के समस्या निस्तारण की डीएम ने की समीक्षा बैठक

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने व योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।

निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 1635 आवेदन के सापेक्ष 1489 आवेदन निस्तारित कर दिया गया। विभाग स्तर पर 37 आवेदन लंबित है जिसे समय सीमा अंतर्गत निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग, उद्योग बंधु के लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!