ईओ दोस्तपुर की नाकामियों को उजागर करने पर पत्रकार को धमकाया

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। भाग फिरंगी भाग के तर्ज पर नगर पंचायत दोस्तपुर के सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं ईओ से बात करने पर बताया जाता है कि आप गलत खबर वायरल कर रहे है। आपके खिलाफ डीआईओ को चिट्ठी लिखी पडे़गी। वहीं इधर इनके सफाई कर्मी सड़क के किनारे कूड़ा गिराने में पीछे नहीं है। सावन के महीने में हर देवी-देवता के रास्ते में कूड़ा कचरा साफ करने का शासन का निर्देश है। मगर दोस्तपुर के अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार पांडेय के द्वारा उस रास्ते में कूड़ा फेंकवाने में शर्म नहीं आती। इतना ही नहीं खबर लिखने पर उनके द्वारा पत्रकार को धमकी दी जाती है। लेकिन इससे पत्रकार भयभीत होना वाला नहीं है शासन की नीतियों की अवहेलना और गुण्डों अपराधियों व भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। इतना ही नहीं अधिशासी अधिकारी की धमकी से डरने वाले नहीं है। इधर देखिए किस तरह सड़क पर कूड़ा बिखेरकर भाग रहे हैं। इसी तरीके से सभी मार्गो के किनारे जिधर देखिए वहीं शहर का कूड़ा फेंका जा रहा है जिससे राहगीरों के आवागमन में दुश्वारी हो रही है और उन्हें दुर्गंध का सामना भी करना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद अधिशाषी अधिकारी अपनी तानाशाही पर उतारू है। ताकि उनकी लापरवाही कोई उजागर न करे।