Ayodhya
ईओ टांडा ने मातहतों से मांगी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान पत्रावली

-
ईओ टांडा ने मातहतों से मांगी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान पत्रावली
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष मो. मुकीम शेख (एडवोकेट) टाण्डा ने पदाधिकारियों के साथ आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अविलम्ब समस्या निराकरण कराये जाने की मांग किया है।
उन्हांने दिये ज्ञापन में अवगत कराया है कि आउट सोर्सिंग सफाई कर्मियों का माह दिसम्बर 2023 एवं जनवरी 24 का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जब कि यह महीना भी खत्म होने जा रहा है। इस समस्या के चलते कर्मियों व उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थित उत्पन्न होने लगी है। उन्होंने कहा है कि विभागों में जो भी आउट सोर्सिंग कर्मचारी तैनात है उन्हें अवकाश के दिवसों में भी निरन्तर सेवाएं देनी पड़ रही है जब कि शासन का आदेश है कि हर महीने में आउट सोर्सिंग कर्मियों का हर महीने भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
इसके बावजूद भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आउट सोर्सिंग कर्मियों के वेतन से फण्ड के नाम पर जो भी कटौती की जा रही है उसके प्रमाण उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस मामले को गंभीरता से न लिये जाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान मामले को अधिशाषी अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए इनके भुगतान सम्बंधित पत्रावली मातहतों से उपलब्ध कराने को कहा है और साउट सोर्सिंग कर्मचारियों की समस्या को निस्तारण कराये जाने का आश्वासन भी दिये हैं।