Ayodhya

ईओ की अनुपस्थिति में पालिका टांडा बोर्ड की बैठक स्थगित

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद, टाण्डा में बुद्धवार को होने वाली बोर्ड की बैठक पालिका अधिशाषी अधिकारी डा.आशीष कुमार सिंह के छुट्टी पर चले जाने के कारण स्थगित कर दी गयी। आज की होने वाली बैठक में नगर पालिका का वार्षिक मूल बजट 2025-26 बोर्ड के विचारार्थ तथा स्वीकृतार्थ रखा जाना था साथ ही उत्तर प्रदेश नगर पालिका भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर नियमावली-2024 के सम्बन्ध में सात सदस्यीय समिति की आख्या बोर्ड के विचारार्थ रखा जाना था तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 शेष अवधि हेतु टैक्सी स्टैण्ड नीलामी की सरकारी बोली निर्धारित किये जाने पर विचार किया जाना लेकिन ईओ के छुट्टी पर चले जाने से बैठक स्थगित कर दी गयी ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!