इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर हमले का पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

टांडा,अंबेडकरनगर। एक माह पूर्व बाइक से घर जा रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर ईट से हमलाकर सोने की चेन छिनने तथा आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय के निर्देश के बावजूद पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है। मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल मुहल्ले का है। सकरावल मुहल्ला निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार श्याम शर्मा बीते 29 मई की रात्रि 8ः30 बजे बाइक से नगर के चौक से अपने घर जा रहे थे, वह सकरावल पुलिस चौकी के निकट पहुंचे ही थे, कि दो अज्ञात युवको ने पत्रकार की बाइक को रोक लिया, श्याम कुछ समझ पाता, इससे पूर्व युवको ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली।
विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए युवको ने उसके सिर पर ईट से हमला कर दिया। जिससे उनका सर फट गया। सहायता हेतु वह बगल में स्थित पुलिस चौकी पर गया। पुलिस ने उससे पहले ईलाज कराने को कहा, मेडिकल कालेज से उपचार के बाद वह वापस कोतवाली आया। जहा पुलिस दोनों युवको को कोतवाली लेकर आई थी, आरोप है कि मामले मे पुलिस ने कार्यवाही करने की जहमत नही उठाई और युवको को ले देकर छोड दिया। श्याम शर्मा ने मामले मे न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को मामले में एक सप्ताह के भीतर मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा।