Ayodhya

आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामन्य ज्ञान प्रयियोगिता की तैयारियां जोरों पर, फॉर्म वितरण शुरू

टाण्डा (अम्बेडकर नगर). बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने के लिए आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामन्य ज्ञान प्रयियोगिता की तैयारियां जोरों पर ।फॉर्म वितरण शुरू 25 अगस्त तक वितरित किये जायेंगे फॉर्म।

प्रत्येक वर्ष छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमता को निखारने के लिए क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आज़ाद हिन्द मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।

इस वर्ष भी 28 अगस्त 2022 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा कराई जाएगी। संस्था के अध्यक्ष अब्दुल माबूद एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के o बी o पब्लिक स्कूल मुबारक पुर में आयोजित होगी ।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की समाप्ति के बाद दिन में 2 बजे तक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर पुरस्कार का वितरण कर दिया जाएगा।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने में मुख्यरूप से मेराज अहमद, इश्तियाक अहमद, अब्दुल गफूर , विजय प्रकाश त्रिपाठी, अज़ीम खान, शकील ठेकेदार, दिलशाद सर, असलम सर ,जावेद सर, अरशद सर, इम्तियाज़ अहमद, सलमान, रज़ि अहमद, अर्जुन यादव, कौसेन आलम, जव्वाद अहमद ,खालिद मियां आदि लोग लगे हुए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!