आशा के आकस्मिक निधन पर डिप्टी सीएमओ ने परिजनों को बंधाया ढांढस

अंबेडकरनगर। तैयार होकर ड्यूटी पर आ रही आशा बहु चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने तत्काल निजी वाहन से नगपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने आशा बहु को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अस्पताल में मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ राजकुमार डिप्टी सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ समेत अन्य चिकित्सक और कर्मियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सोमवार को एड्स दिवस पर सीएससी नगपुर जलालपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ राजकुमार को शिरकत करना था। एड्स दिवस पर हो रहे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को सीएचसी नगपुर बुलाया गया था। तहसील के सोहगुपुर निवासिनी आशा बहु कैलाशपति सीएससी आने को तैयार हो रही थी। उन्हें सीना में दर्द शुरू हो गया। परिजन जबतक कुछ समझ पाते वे बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें सीएससी लाया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि आशा बहु को सीवियर हार्ट अटैक आया था। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।