आरएवी पब्लिक स्कूल के विष्णु प्रताप नीट समेत 3 छात्रों के अन्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रबंधक ने बढ़ाया हौसला

-
मेधा किसी साधन संपन्नता की मोहताज नहीं होती-शिव नायक वर्मा
अंबेडकरनगर | मेधा किसी साधन संपन्नता अथवा विलासिता पूर्ण जीवन की मोहताज नहीं होती है, बल्कि जहां चाह है वही राह है की कहावत को आरएबी पब्लिक स्कूल इल्तिफ़ातगंज में पढ़ने वाले ग्रामीण परिवेश के 3 विद्यार्थियों ने चरितार्थ किया है जिसके तहत इस साल में सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा पास करने वाले विष्णु प्रताप सिंह नीट की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करके एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले हैं उनके पिताजी शुद्ध रूप से किसान हैं |
संवाददाता ने जब विष्णु प्रताप सिंह से मुलाकात की तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी हमसे बाद में सोते थे और जब भी हम जगते थे तो देखते थे कि वे हमसे पहले जग कर घर के कार्यों को संपादित कर रहे हैं हमने उनसे प्रेरणा लेते हुए जी तोड़ मेहनत की तथा विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों का उत्साहवर्धक मार्गदर्शन हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है, इसके लिए हम विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि बिना किसी कोचिंग के सहारे हमें इस लायक तैयार किए.
इसी प्रकार से भुवालपुर निवासी आदित्य पटेल ने बिना कोचिंग के ही पहले प्रयास में आईआईटी कि प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय क्षेत्र और अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब आदित्य पटेल से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि मैं पहली कक्षा से आर ए बी स्कूल का विद्यार्थी रहा हूं यहां के शिक्षकों और प्रबंधक जी का गार्जियन पूर्ण उत्साहवर्धन का परिणाम रहा कि हमने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को आसानी से पास करके इस मुकाम पर पहुंचा हूं |
इसके लिए विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों का आभारी हूं | वही एक सामान्य परिवार का छात्र जो इस साल सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा पास किया था, घर का माहौल इस लायक नही था कि वह आईटीआई जैसी परीक्षा के बारे में सोच भी सकता परंतु विद्यालय की शिक्षा ने हमें इतना उत्साहित और प्रेरित किया कि हमने सरलता पूर्वक परीक्षा को पास करके अपने मुकाम को आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी तक पहुंचने में कामयाब हूं |
हसनपुर केदार नगर निवासी अभय कुमार गौड ने यह सिद्ध करके दिखला दिया कि बिना संसाधन के आगे बढ़कर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है | विद्यालय के प्रबंधक शिवनायक वर्मा ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया | साथ ही साथ उन लोगों से यह अपेक्षा की जिस प्रकार से आप लोगों ने अब तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है.
उसी प्रकार आगे भी पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए सफलता की सीढ़ियों को प्राप्त कीजिए | यही कामना ईश्वर से है हमारी इस समय विद्यालय के शिक्षक आरपी दुबे विद्यालय के कोऑर्डिनेटर विकास वर्मा प्रबंध समिति के सदस्य दुर्गा प्रसाद तिवारी विद्यार्थियों के परिजन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।