आरएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया

अम्बेडकरनगर। जिले के इल्तिफातगंज क्षेत्र में स्थित आरएवी पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेण्ड्री) के छात्रों ने इस साल की नीट एवं जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं अभिभावक का नाम रोशन किया। नीट परीक्षा में शहंशाह वर्मा 685/720, हिमांशू यादव 673/720 एवं आलोक वर्मा 653/720 अंक प्राप्त किया। तथा विजय कुमार विश्वकर्मा, सुधांशु पाठक व पीयूष वर्मा ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त की।
नीट परीक्षा में हाई मेरिट के कारण विद्यालय के कई छात्र अच्छे अंक प्राप्त करने के बावजूद सफलता से वंचित रह गये। विद्यालय के प्रबन्धक शिवनायक वर्मा ने परीक्षा में चूके छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है तथा सफल छात्रों एवं अभिभावकों को सम्मानित कर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विनय पाण्डेय (जिला मंत्री-भाजपा), अमित पाण्डेय (महामंत्री किसान मोर्चा-भाजपा) तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य डॉ. अरविन्द वर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद मु. यासीन, को-ऑर्डिनेटर विकास वर्मा एवं राम प्रताप दूबे ने छात्रों, अभिभावकों के इस प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की।