आम के बाग में मृत मिले युवक की जांच में आशनाई का आया मामला, आरोपियों के नजदीक पहुंची पुलिस

-
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव थाने पर बैठ दे रहे हैं दिशा निर्देश
अंबेडकरनगर। सम्मनपुर क्षेत्र के ग्राम सभा खंडवा निवासी अमरजीत मौर्य (22 वर्ष), पुत्र राम तीरथ मौर्य की हत्या आशनाई में की गई है। पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंचे गई है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव के दिशा निर्देश पर हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। पूछताछ में भाई और गांव के अन्य युवकों ने आशनाई का राज खोला है। मृतक के शव के पास दो मोबाइल मिले थे।एक मृतक का था और दूसरा उसकी प्रेमिका की आशंका जताई जा रही है।दोनों मोबाइल फोन की सभी काल डीटेल और वीडियो फोटो उड़ा दिया गया है।विदित हो कि सम्मनपुर थाना के अमरतल खंडवा निवासी उक्त युवक का शव गुरुवार की सुबह उसके घर से लगभग 300 मीटर दूर मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा के बाहर एक आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों पाया गया था। मृतक के गला और सिर पर चोट के निशान थे मसूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों से ली और भाई अजीत की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। जांच में युवक का एक युवती से रिश्ता की बात सामने आई थी।मृतक के पास से मिले दोनों मोबाइल नंबरों की काल डीटेल मंगाई गई है। घटना स्थल का सर्विलांस टीम प्रभारी प्रभाकांत तिवारी ने जहां जायजा लिया वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। भाई और ग्रामीणों की बात मानी जाय तो रात 9 बजे के करीब मृतक एक पार्टी से लौटा था। वह मोबाइल लेकर खेत जाने की बात कह निकला किन्तु रत भर वह नहीं लौटा सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली। मृतक के पिता राम तीरथ मौर्य मूल रूप से नगवा गांव, थाना बेवाना के निवासी हैं। वर्तमान में वह खंडवा गांव में नेवासा पर अपने परिवार सहित रहते हैं। राम तीरथ मौर्य के चार पुत्र हैं, जिनमें अमरजीत सबसे छोटा था। अमरजीत की गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद शव को बाग में लाकर फेंका गया है। हत्या में उसकी प्रेमिका और परिजनों का नाम सामने आने पर पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रेमिका और उसकी भाभी को हिरासत में लाकर पूछताछ की जा है। उम्मीद है कि अभी कुछ ही घंटों में हत्या के राज से पर्दा उठ सकता है।