आभूषण समेत लाखों के सामान की चोरी. जांच में जुटी पुलिस

अंबेडकरनगर। बंद घर में ताला और दरवाजा तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखा सोने चांदी का आभूषण, इनवर्टर बैटरी समेत अन्य कीमती सामान के साथ पांच हजार रुपए नगद चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। घटना थानाक्षेत्र के टिकरी गांव की है।
टिकरी गांव निवासी रविंद्र नाथ सिंह एक सप्ताह पहले घर में ताला बंद कर अपने पुत्र के पास लखनऊ चले गए थे।बीते चार मार्च को गांव के कोटेदार ने घर का ताला और दरवाजा टूटने की बात बताई।जब रिश्तेदार घर पहुंचे तो देखा घर के आगे और पीछे के दोनो दरवाजे का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है।
घर में रखा गया टीवी इनवर्टर बैटरी गैस सिलेंडर आदि गायब था और आलमारी तोड़कर सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखा गया सोने का आभूषण अंगूठी, चैन, झाला सुई धागा,पायल और पांच हजार रुपए गायब था। पीड़ित रविन्द्र ने पुलिस को तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।