Ayodhya

आबादी की जमीन कब्जा करने में षडयंत्र कारियों के कृत्य की एसपी से जांच की मांग

अम्बेडकरनगर। थाना अहिरौली क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा (लखइचनपुर) की गीता पत्नी राम पूजन यादव ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उसके साथ षडयन्त्र कर आबादी की जमीन कब्जा करने वाले लोगों के विरूद्ध जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।
पीड़िता ने एसपी को दिये पत्र में अवगत कराया है कि उसकी गांव में आबादी शुदा जमीन है जिस पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए गंगाराम व उनकी पत्नी नीलम वर्मा अमादा है। बताया है कि इन लोगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास शुरू किया गया था जिसका विरोध करने पर इन लोगों द्वारा हम सभी की पिटाई की गयी। मामला थाने में गया था जहां ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। इसके कुछ ही दिन पश्चात फिर इन्हीं लोगों ने षडयन्त्र कर मेरे बेटे किशन यादव पर यह आरोप लगाते हुए तहरीर दी कि इसने चोरी किया और छेड़खानी भी की। मामले में पुलिस ने उनकी तहरीर पर अभियोग भी दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पीड़िता ने कहा है कि इन सबके पीछे महज उन लोगों की मंशा आबादी की जमीन को कब्जा करने का इरादा है जब कि यह जमीन किसी भी दशा में इन लोगों के सहन पर नहीं है किन्तु तरह-तरह से प्रताड़ित करने का नायाब तरीका चल रहा है ताकि उन्हें उनकी मंशा में कामयाबी हासिल हो जाए। पीड़िता ने इस तरह के षडयंत्र कारियों के विरूद्ध जांच कराकर ठोस कार्यवाही और बेटे पर दर्ज मुकदमें से राहत दिलाये जाने की मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!