आप प्रदेश प्रभारी के घर ईडी की छापेमारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

आप प्रदेश प्रभारी के घर ईडी की छापेमारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के निकट डा. भीम राव अम्बेडकरनगर प्रतिमा के समक्ष आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शचीन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी द्वारा छापेमारी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
उन्होनें सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बहुत दुःखद है कि मौजूदा सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए उन्हें फर्जी मुकदमो में फंसाने की साजिश कर रही है। कहा कि ईडी इस समय भाजपा का अनुषांगिक संगठन हो गया है। जिसके द्वारा छापे डलवाकर पार्टी की छवि धूमिल करने की योजना है। जिसमें एक बार नाकाम होने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुकी है। उन्होनें कहा कि यह नेताओं के साथ-साथ स्वतंत्र पत्रकारों के भी ऊपर झूठें आरोप लगाकर मुकदमें दर्ज कराने में तुली है। प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी समेत सपा कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन घटक दल के लोग भी मौजूद है जिनके द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर अवनीश यादव,अनीता यादव,राजेन्द्र कुमार वर्मा,राजेन्द्र कुमार सहित लगभग दो दर्जन लोग उपस्थित रहे।