Ayodhya

Video : आपसी विवाद के दौरान पहुंचे अकबरपुर थाने के पुलिस कर्मियों ने युवक को पीटकर किया घायल, वीडियो वायरल

 

अम्बेडकरनगर। जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र मीरपुर शेखपुर के रहने वाले राम जीत पुत्र बरखू ने थाना दिवस के मौके पर कोतवाली अकबरपुर में शिकायत किया है। दी गई शिकायती पत्र में यह जिक्र किया कि विपक्षी मेरे ही गांव के रहने वाले हैं और पिता पुत्र में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था जिसमें पीड़ित राम जीत और उसके परिवार को जबरन फर्जी केस में फसाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बताते चलें पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र मीरपुर शेखपुर का है.

बीते 23 मई की रात लगभग 9ः30 बजे की घटना है उसी गांव के रहने वाले विपक्षी रामकरन पुत्र राम लौट विवेक एवं उनके अन्य परिवारों ने आपसी विवाद किया हुआ था जबकि इसकी सूचना पहले से किसी ने डायल 112 पर किया था पीड़ित रामजीत के पुत्र ने इस मामले में बीच बचाव करना चाहा तो उसके साथ भी विपक्षियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और पीड़ित के पुत्र का मोबाइल भी छीन लिया।

उसी वक्त मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने रामकरन से मामला जानना चाहा तो बदतमीजी पर उतारू हो गया और पुलिस वालों ने उसकी पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और रामकरन वीडियो में साफ तौर पर कह रहा है कि मुझे साहब लोगों ने मारा है। पैसा लेकर सुबह होते ही विपक्षी रामकरन और उनके परिवार द्वारा मामले को दूसरा रूप दे दिया जाता है। रामकरन के साथ मारपीट करने वाले पुलिस वालों को छोड़कर सारा एग्जाम पड़ोसी रामजीत पर लगा दिया जाता है। पीड़ित रामजीत द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कुछ इस तरह की घटनाओं का जिक्र किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!