आपरेशन सिंदूर ने विश्वभर में साबित की अपनी श्रेष्ठताः केके मिश्र

अंबेडकरनगर।आपरेशन सिंदूर के तहत जिस प्रकार भारतीय सेनाओं ने दुश्मन देश पाकिस्तान के अन्दर घुसकर उनके नौ आतंकी ठिकानों ,कई फाईटर जेट, सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल सहित ग्यारह एयरवेज को तबाह किया उससे भारत देश के साथ साथ हमारी सेनाओं का लोहा पूरा विश्व ने माना।उपरोक्त बातें उ प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य व मंडल भीटी प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र ने मंडल भीटी की तिरंगा यात्रा निकालने के बाद भीटी चौराहे पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।श्री मिश्र ने आगे कहा कि आने वाला समय भारत का है।जिसके नेता नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा।इस अवसर भीटी प्रमुख डा रानावीर सिंह,भाजपा जिला प्रतिनिधि सितांशु तिवारी, मडल अध्यक्ष अमरजीत वर्मा,मंडल महामंत्री गंगा प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, सुरेश पांडेय अभिषेक पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।