आपदा राहत चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन एसडीएम ने दिए कार्यवाही का निर्देश

-
आपदा राहत चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन एसडीएम ने दिए कार्यवाही का निर्देश
जलालपुर, अंबेडकर नगर | उप जिलाधिकारी द्वारा आपदा राहत चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही मौजूदा समय में शासन की प्राथमिकता में रहे वरासत अभियान की भौतिक जांच की गई। जलालपुर तहसील के भियांव ब्लॉक के निमटिनी गांव में आपदा राहत चौपाल में पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार ने मौजूद ग्रामीणों से वार्ता कर वरासत अभियान की प्रगति के बारे में पूछताछ की। साथ ही वरासत अभियान के दौरान किसी भी तरह की अड़चन आने पर तुरंत संपर्क करने की बात कही।
मौजूद कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों को वरासत अभियान में किसी भी तरह की हीला हवाली ना करने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि ढिलाई पाए जाने पर कार्यवाही तय है। कार्यक्रम के दौरान ही उप जिलाधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को निशुल्क खतौनी वितरण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।