Ayodhya

आधुनिक सोच रखने वाले असाधारण इंसान एवं इल्म का खजाना थे मौलाना शफीक अहमद कासमी

जलालपुर अंबेडकर नगर – मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक, जलालपुर नगर की प्रसिद्ध एवं बहुचर्चित उर्दू बाजार के जनक, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले महान शिक्षाविद, समाज सुधारक,उर्दू साहित्य के सुप्रसिद्ध लेखक,रचनाकार,प्रखर वक्ता,गरीबों के मसीहा, असाधारण व्यक्तित्व के धनी, स्वर्गीय मौलाना शफीक अहमद कासमी की 9 वीं पुण्यतिथि 19 दिसंबर को मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

जलालपुर की अदबी और इल्मी जमीन पर 9 साल पहले 19 दिसंबर के दिन एक शमा थी जो बुझ गई एक चिराग था जो गुल हो गया और एक दौर था जो खत्म हो गया। कई शिक्षण संस्थाओं की नींव की ईट,आलिमेदीन, धर्म विशारद मौलाना शफीक अहमद कासमी की पुण्यतिथि पर मौलाना के हाथों कायम किए गए मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुरान खुवानी,पौधारोपण समेत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौलाना यूं तो पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के राजेपुर गांव में 10 अप्रैल 1949 को पैदा हुए लेकिन उनकी परवरिश जलालपुर में हुई जहां की अदबी और समाजी फिजा ने उन्हें हिंदुस्तान में मशहूर कर दिया। जलालपुर के “मदरसा करामतिया दारुल फैज़”में शिक्षा देते हुए मौलाना ने अपनी 63 वर्षीय वर्षीय जिंदगी में दर्जन भर से अधिक मजहबी किताबें भी लिखी।

उनकी लिखी किताबों में ईमानी तकरीरें, हरमैन तक, निजामत और खिताबत सीखिए,चमन नाम की पुस्तकें शामिल हैं।इतना ही नहीं मौलाना शफीक अहमद कासमी की लिखी किताब “हमारा दीन”को कई मदरसों ने अपने कोर्स में भी शामिल कर लिया जो आज तक पढ़ाई जाती है।अपने कारनामों और सामाजिक खिदमात की वजह से वह रहती दुनिया तक याद किए जाते रहेंगे।

उक्त अवसर पर यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली हाई स्कूल,इंटर मीडिएट की मेधावियों छात्राओं को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जलालपुर श्री सैफुल्ला अहमद साहब द्वारा मौलाना शफीक अहमद कासमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में जरमीन फातिमा,फातिमा खातून, फिज़्ज़ा मरियम,आयात कैसर,शबाना खातून, मन्तशा जैनब, कायनात जहरा,उम्में फरवा, मगफेरा खातून, कनीज फिज़्ज़ा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान सभासद,वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी श्री बेचन पांडेय ने किया।उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी, प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम,सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद,हाजी इरफान अहमद,

मास्टर अबुल कलाम,शाहकार आलम,मास्टर जफर अहमद,गोविंद कन्नौजिया,पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद,हाजी मौहम्मद ताहिर,डॉक्टर कमर जावेद, अतीकुरहमान,आमिना खातून,चिंता सोनी,हसन जहरा, प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर, शेर अब्बास,गौरव कुमार,आसिफ नवाज, मोहम्मद कैफ,सानिया सिराज, किरन देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!