Ayodhya

आधी रात्रि घर से बच्चों के साथ जेवरात लेकर पत्नी फरार, पति ने एसपी से लगाई गुहार

अम्बेडकरनगर। आधी रात को बच्चों को लेकर पत्नी हुई घर से फरार पति तीन दिन तक ढूढता रहा। बताते चले पूरा मामला जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र का है जंहा जुबैर अहमद पुत्र स्वर्गीय जमाल अहमद निवासी सम्मनपुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसकी पत्नी 3 दिन पहले रात्रि के समय लगभग 12 बजे घर में रखे हुए जेवरात और दस हजार रुपया लेकर बच्चों के साथ फरार हो गई तब से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

जुबैर अहमद अपने ससुराल भी गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित जुबैर अहमद ने जब फोन लगाया तो घंटी जा रही थी लेकिन फोन नहीं उठ नही रहा था कई बार प्रयास करता रहा ,एक बार उठा भी तो पीड़ित को उसकी पत्नी ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी और अपना पता नहीं बताया जबकि इसके पहले भी पीड़ित के घर वालों को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फसाने की धमकी दे चुकी है। जुबैर अहमद अपने शिकायती पत्र में आरोप इस तरह का लगाया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!