आतंक का पर्याय बना अभियुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना में आतंक का पर्याय बने एक अभियुक्त को पुलिस ने गस्त के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पूछतांछ में युवक की पहचान मालीपुर थाना के करीमपुर गांव निवासी हैप्पी यादव के रूप में की गई। जिसके विरुद्ध मालीपुर थाना में कुल 9 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हैप्पी यादव अपने अन्य साथियों के साथ सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के मखदुमपुर गांव निवासी अनूप पांडेय की बीते सप्ताह सरेराह अपने साथियों के साथ मालीपुर चौराहे पर पिटाई कर दिया था। इस संबंध में पुलिस ने हैपी और उसके साथियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की सुबह भ्रमण के दौरान पुलिस ने मंसूरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उसके पास से अवैध चाकू बरामद किया गया था। पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।