आठवीं मोहर्रम का जुलूस साजिद हुसैन के निवास स्थान से बरामद हुआ

-
आठवीं मोहर्रम का जुलूस साजिद हुसैन के निवास स्थान से बरामद हुआ
अम्बेडकरनगर : टाण्डा मोहल्ला मीरानपुर में स्थित कासिम के बागी़चा से साजिद हुसैन के निवास स्थान से आठवी मोहर्रम का जुलूस निकाला जुलूस में अलम, ताबूत, जु़ल्ज़नाह, की शबीह के साथ बरामद किया गया जुलूस मीरानपुरा में स्थित सैय्यद दावर हुसैन के अज़ाखाने पहुंचा जहां पर अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयागंज व मीरानपुरा अंजुमन अज़ाए हुसैनी के संयुक्त सदस्यों ने नौहा मातम व सीना ज़नी किया.
जिसके बाद जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ जुलूस हयातगंज पहुंचा, जहां पर अंजुमनो ने नौहा मातम व सीना ज़नी कर बीबी फात्मा को उनके लाल का पुरसा दिया उक्त जुलूस रौजा़ कब्रस्तान से होकर अलीबाग़ होता हुआ वापस साजिद हुसैन के निवास स्थान पर सम्पन्न किया गया जुलूस अंजुमन सिपाहे हुसैनी के सदर साजिद हुसैन के नेतृत्व में उठाया गया जुलूस मे मुख्य रूप से मौजूद रहें साजिद हुसैन, कर्रार हुसैन, जर्रार हुसैन, शाहिद एडवोकेट, यावर हुसैन, आरिफ हुसैन, रज्जब अली, जमील हुसैन, आदि मौजूद रहें।