आजाद समाज पार्टी की नीतियों को गांवों में जाकर बता रहे कार्यकर्ता

कटेहरी,अम्बेडकरनगर। आजाद समाज पार्टी ने भी कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में अपना पैर जमाना शुरू कर दिया है। पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव गांव घर घर जाकर समर्थन जुटाने में का कार्य कर रहे हैं। भीम आर्मी के समर्थन में लोगों के उत्साह को देखते हुए पार्टी के लोग काफी गदगद दिखाई पड़ रहे हैं। सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता धर्मजीत कौशल, नितेश बौद्ध, शिवम् आजाद, अखिलेश कुमार, विवेक रावण, ओमवीर आदि ने दर्जनों गांवों में जाकर डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की बात करते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी दलितों शोषितों अति पिछड़े वर्ग की असली पार्टी है। इसके मजबूत होने पर आप सब का भला होगा। कहा कि पार्टी मुखिया चन्द्रशेखर आजाद रावन पूरे देश में इनकी आवाज को बुलंद बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में भी इनकी आवाज बन कर उनके उत्थान की बातें सदन में उठा रहे हैं। पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार व जिलाध्यक्ष जय सिंह राणा ने आगामी 13 नवंबर को होने जा रही कटेहरी में पार्टी अध्यक्ष की रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से मेहनत से जुट जाने की अपील की है। कहा कि कटेहरी में पार्टी काफी मजबूती से चुनाव लड़ रही है।