Ayodhya

आचार संहिता की आड़ में जलालपुर पालिका का ठेकेदार करवा रहा घटिया निर्माण कार्य

  • आचार संहिता की आड़ में जलालपुर पालिका का ठेकेदार करवा रहा घटिया निर्माण कार्य

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। चुनावी आचार संहिता की आड़ में नगर पालिका परिषद के ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से नाली निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें धड़ल्ले से पीली ईट और सफेद बालू प्रयुक्त हो रही है। विरोध जताने के बावजूद हो रहे घटिया निर्माण से आजिज स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया के जरिये गुहार लगाते हुए सही निर्माण की मांग की है।

मामला वाजिदपुर क्षेत्र जमालपुर चौराहे का है जहां एक गली में नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें प्रयुक्त निर्माण सामग्री दोयम दर्जे की है। नाली निर्माण हेतु पीली ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है जबकि जुड़ाई के कार्य हेतु सफेद बालू व नाम मात्र का सीमेंट प्रयोग में लाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त नाली का आधार बनाने हेतु कंक्रीट की जगह इन्हीं पीली ईंटो को बिछाकर काम चलाया जा रहा है जबकि शासन द्वारा पहले ही सार्वजनिक निर्माण हेतु पीली ईंटो को प्रतिबंधित करते हुए सफेद बालू, मौरंग व सीमेंट का अनुपात तय किया जा चुका है। मानक के विपरीत गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया है।

घटिया निर्माण के कारण आने वाले समय में जलभराव की आशंका से चिंतित लोगों ने दैनिक भास्कर के माध्यम से उचित कार्यन्वयन की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी आशीष सिंह ने जेई को भेज कर मामले की जांच करवा कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker