आखिरकार बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह में क्यों नहीं रूक रहा बलात्कार का मामला

-
आखिरकार बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह में क्यों नहीं रूक रहा बलात्कार का मामला
????एक के बाद एक घटना को दिया जाता है अंजाम
????जनता समझ नहीं पा रही यहां रूहानी इलाज होता है या बलात्कार का गंदा खेल
????आखिरकार स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन क्यों सोया गहरी नींद में
टांडा अंबेडकर नगर |बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी की पवित्र स्थली है जहां पर प्रदेश ही नहीं देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहता है रूहानी इलाज के लिए प्रसिद्ध इस स्थान पर लोग दुख के मारे आते हैं और रूहानी इलाज से खुद को ठीक होने की उम्मीद में रूहानी इलाज के नाम पर फर्जी और बलात्कारी बाबाओं के चक्कर में फस जाते हैं।
हाल ही में बीते दिनों की घटना है जब एक ढोंगी मौलाना के चक्कर में बाहर से आई एक महिला फस गई रूहानी इलाज के नाम पर अपने ही किराए पर चला रहे मकान में कमरे में ले जाता है परिवारजनों को बाहर रख उसका रूहानी इलाज के नाम पर उसका बलात्कार करता है और फिर किसी को न बताने कि धमकी देता है यदि किसी को बताती हो तो जान से मार दूंगा।
मामला की जानकारी जैसे क्षेत्र में पहले तो सनसनी मच गई। मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया किंतु मीडिया के साथ संज्ञान में आने के कारण मामला तूल पकड़ता चला गया और किछौछा निवासी मौलाना शमसाद उर्फ (कट्टा मौलाना)पुत्र के इनाम मियां को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया गया और कुछ ही दिन बाद एक आंख ठंडी नहीं हुई थी कि दूसरी आग जल गई एक मौलाना महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हो गया।
बताते चले कि बीते दो दिनों की घटना है बिहार प्रांत से रामराजी देवी पत्नी बाबूलाल सिंह निवासी ग्राम कैथी थाना सोनहन जनपद कैमूर की स्थाई निवासी है। जिसकी पुत्री पूजा बीमार रहती है और रूहानी इलाज के लिए दरगाह किछौछा आई थी दरगाह में रूहानी इलाज के लिए सलमा पत्नी कलाम निवासी दरगाह किछौछा थाना बसखारी के यहां किराए पर कैमरा लेकर झाड़ फूंक करवाती थी। 18 अप्रैल 2024 को समय लगभग 7:00 बजे जब पूजा की मां समान लेने बाहर गई थी तभी सलमा अपने पति कलाम व चार अज्ञात व्यक्तियों को बुलाकर प्राथिनी की पुत्री पूजा को डरा धमकाकर जबरदस्ती बारी-बारी से बलात्कार कराया और सलमा ने बलात्कार का वीडियो भी बनाया और इन दरिंदों ने बेबस लाचार महिला को मां बहन की भद्दी भद्दी गलियां दिया और अगर किसी से कुछ कहोगी तो तुम्हें और तुम्हारी मां को जान से मार डालने की धमकी भी दे डाली ।
मां के आने के बाद पूजा ने अपनी मां से रो-रो कर अपनी साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। तो पीड़िता की मां के पैरों तले जमी खिसक गई।इंसाफ के लिए स्थानीय थाना बसखारी पहुंची और अपने बेटी के साथ हुई दरिंदगी के बारे में बयान किया और इंसाफ की गुहार लगाई किंतु दरिंदों के प्रभाव के कारण बसखारी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
बसखारी पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस कप्तान के चौखट पर जा पहुंची फरियाद लेकर और दरिंदगी की घटना को बयां किया जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान मामले को दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया ।
पुलिस कप्तान के आदेश के बाद हरकत में आई बसखारी पुलिस ने संगीन धाराओं में 376D, 504 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए दो नाम जद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रकरण के संबंध में जब बसखारी थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दो नामजद जबकि कुछ अज्ञात खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही उन्हें भी पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। मामले में कार्रवाही की जा रही है।
कप्तान साहब!सवाल सिर्फ इतना ही नहीं है यह कोई पहला वाक्या नहीं है आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैआखिरकार दरगाह की जिम्मेदार इंतजाम मियां कमेटी क्या अपने आंख ,कान, नाक और मुंह को बंद करके घटनाओं का तमाशा देख रही है।
क्या महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंतजामियां कमेटी पर नहीं है क्या सिर्फ चंदा लेने के लिए इंतजामिया कमेटी बनी हुई है सवाल तो स्थानीय प्रशासन पर भी खड़ा हो रहा है आखिरकार ऐसी घटनाएं आए दिन क्यों सामने आ रही है दरगाह क्षेत्र में महिला क्यों नहीं सुरक्षित है यह पूरे देश व प्रदेश
भर में गलत संदेश देने का काम कर रहा है जिसका गलत असर पूरे जिले पर पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो बसखारी पुलिस का कहना है कि मामला गोपनीय है।
अब सवाल है कि पुलिस को ऐसे मामले गोपनीय लगने लगे हैं आखिर बसखारी पुलिस चाहती क्या है।