आउटसोर्सिंग भ्रष्ट लाइनमैनों के विरोध में बिजली उपभोक्ताओं के स्वर मुखर

अम्बेडकरनगर। विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा क्षेत्र के नगर पंचायत इल्तिफातगंज में तैनात लाइनमैनों की दबंगई और उनके द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के विरोध में स्वर मुखर होना शुरू हो गया है। इसे लेकर पीड़ित उपभोक्ताओं ने उप्र. पावर कार्पारेशन एमडी को शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग किया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि नगर पंचायत क्षेत्र में लाइनमैन पवन मौर्य,संदीप यादव,चन्द्रसेन व भीम यादव तैनात है जो आउटसोर्सिंग कर्मी है, के द्वारा बगैर उपभोक्ताओं के घर रहे महिलाओं की उपस्थित में जबरिया घुस जाना उनकी आदत बन गयी है। इन लाइनमैनों की अवैध वसूली की मंशा से तरह-तरह ही कमियां बताना आमबात है। लोगों का आरोप है कि यह लाइनमैन अधिशाषी अभियंता के कमाऊपूत बने हैं जिसके चलते शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लाइनमैनों की भ्रष्ट कार्यशैली से नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी उपभोक्ता है उनमें आक्रोश व्याप्त है। लाइनमैनों की इस कार्यशैली के विरोध में कभी भी स्वर मुखर हो सकता है और लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे। बेलाल अहमद,पंकज कुमार,शाहिद,रामबली,मो. सफर,शिव सहाय, शशिकान्त,इरशाद, दिनेश कुमार,मनोज कुमार,रिजवान समेत दर्जनों पीड़ित उपभोक्ताओं ने उक्त लाइनमैनों की कार्यशैली की जांच कराकर कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है।
यह बोले अधिशाषी अभियंता
इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इधर तीन-चार दिनां की बारिश में जगह-जगह विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है जिसे बहाल कराने के लिए कार्य चल रहा है। इसके उपरान्त मामले की जांच करायी जायेगी, जो दोषी मिलेगा उसके विरूद्ध कार्यवाही तय होगी।