Ayodhya

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप

 

अंबेडकरनगर। संविदा लाइनमैन आदि द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा के बाद स्थानीय बिजली अभियंताओं की लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बीते मंगलवार शाम से बिजली आपूर्ति ठप है। विदित हो कि संविदा लाइनमैन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे है। उनके संगठन ने बीते मंगलवार से गुरुवार तक 72 घंटे की हड़ताल की घोषणा की थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उक्त कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर कार्य से विरत हो गए। जिसका असर बिजली की अघोषित कटौती के रूप में देखने को मिली। जलालपुर खंड से जुड़े मालीपुर, रफीगंज, कासिमपुर कर्बला नेवादा समेत अन्य उपकेंद्रों से जुड़े दर्जनों फीडर की बिजली मंगलवार शाम से गुल हो गई। भीषण गर्मी और उमस में मच्छरों के प्रकोप के रात गुजारने को विवश रहे। बुधवार दोपहर तक किसी भी फीडर की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!