Ayodhya

अहिरौली थाना क्षेत्र के अटवाई गांव में मिले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश को पुलिस ने भिजवाया पीएम हाउस

  • अहिरौली थाना क्षेत्र के अटवाई गांव में मिले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश को पुलिस ने भिजवाया पीएम हाउस

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थानाक्षेत्र के एक गन्ना के खेत मे प्लास्टिक के बोरे में बंद एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा शव की शिनाख्त का प्रयास करने के साथ हत्या के पीछे का रहस्य जानने के लिए जांच शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अटवाई गाँव के एक गन्ना के खेत में प्लास्टिक के बोरा में अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। उक्त शव को पशुओं के लिए घास काटने के लिए खेत में गई महिलाओं ने देखा जिससे बदबू उठ रही थी। शव कई दिनों का पुराना लग रहा था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गजेन्द्र विक्रम सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ भीटी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर एसओ को दिशा निर्देश जारी किया। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी तथा हत्या के पीछे का रहस्य जानने के साथ कातिल तक पहुंचने का भी प्रयास तेज कर दिया है। थानाध्यक्ष विक्रम ने कहा कि घटना का बहुत जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!