Ayodhya

अस्पताल से इलाज करा कर घर जा रही महिला की कनपटी पर पिस्टल लगा जेवरात लूटकर बदमाश फरार

  • अस्पताल से इलाज करा कर घर जा रही महिला की कनपटी पर पिस्टल लगा जेवरात लूटकर बदमाश फरार

मालीपुर।अंबेडकरनगर। दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर इलाज कराकर वापस घर जा रही महिला से उसके भाई के कनपटी पर पिस्टल लगाकर सोने की चैन,मंगलसूत्र और चांदी की ताबीज लुटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दिया है।घटना शनिवार सुबह 10:30बजे के करीब मालीपुर नेमपुर मुख्य से श्यामपुर गांव जाने वाली संपर्क मार्ग के पास घटित हुई।

शनिवार सुबह स्थानीय थाना के श्यामपुर गांव निवासी संजय कुमार तिवारी अपनी बहन बिभा शुक्ला को मालीपुर में एक डाक्टर से इलाज कराकर वापस लौट रहे थे।जब वे बाइक से अपने घर से 500मीटर दूरी पर पहुंचे पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने ओवर टेक कर बाइक रोकवा लिया।इसी दौरान बाइक से उतरे एक बदमाश ने गाली गलौज देते हुए संजय के कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और बाइक पर पीछे बैठी बहन को धक्का मार गिरा दिया।

दूसरे बदमाश ने बहन के गले से सोने मंगलसूत्र और चैन और चांदी का ताबीज लुटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हर संभावित स्थान पर तलाश जांच पड़ताल किया किंतु लुटेरों को कोई सुराग नहीं लगा पाई।पुलिस मालीपुर और आगे के मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खगलाना शुरू कर लुटेरों की पहचान में जुट गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में तीन संधिग्धो की पहचान कर ली है।ये तीनो बदमास मालीपुर से ही भाई बहन का पीछा किए थे जो सुनसान जगह पर लूट का वारदात कर लिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!