Ayodhya

अस्ताबाद पशु आश्रय व्यवस्था की बीडीओ ने लिया जायजा

  • अस्ताबाद पशु आश्रय व्यवस्था की बीडीओ ने लिया जायजा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पशु आश्रय में रह रहे बेसहारा पशुओं को धूप से बचाने और उनकी सेहत का जायजा लेने बीडीओ ने अस्ताबाद गांव में बने स्थाई पशु आश्रय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर मोहम्मद जमाल, अवधेश और राजकुमार मौजूद रहे। मंगलवार दोपहर में बीडीओ राम विलास राम ने अस्ताबाद पशु आश्रय पहुंच कर पशुओं की स्थिति के साथ ही व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यहां कुल 120 पशुओं को रखा गया है। निरीक्षण के समय लगभग 40 कुंतल भूसा,10 कुंतल पशु आहार के साथ हरा चारा रखा हुआ है। बीडीओ ने पशुओं को धूप से बचाने और बेहतर साफ-सफाई का निर्देश दिया। कोई पशु बीमार नहीं था। बीडीओ ने समय से पशुओं को चारा और पानी देने का निर्देश दिया। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। इस मौके पर सचिव कमिता यादव मौजूद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!