Ayodhya

असलहा लहराते दलित की पिटाई प्रकरण में आरोपियों पर मुकदमा

  • असलहा लहराते दलित की पिटाई प्रकरण में आरोपियों पर मुकदमा

अम्बेडकरनगर। सोशल मीडिया पर एक युवक को तीन लोगों द्वारा असलहा लहराते धमकी के वायरल वीडियो को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करा दिया है।
ज्ञात हो कि दो दिनों से सोशल मीडिया पर युवक को असलहे के बल धमकी देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवक को तीन लोगां द्वारा जाति सूचक शब्दों में गाली दी जा रही है और आरोप लगाया जा रहा है कि तुमने मां बहन की गाली दिया है ऐसी दशा में जान से मार देंगे। असलहा धारियों द्वारा युवक को थप्पड़ से पिटाई हो रही है और बार-बार पैर पकड़ने की नसीहत लोग दे रहे हैं। इस वीडियो को शनिवार को एसपी ने गंभीरता से लिया और जांच के उपरान्त सामने आया कि यह वीडियो बेवाना थाना क्षेत्र का है। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया। पुलिस द्वारा जांच जारी है एसपी द्वारा यह बताया गया कि शीघ्र ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य को कतई बर्दास्त नहीं है जो भी कानून से खिलवाड़ करेगा उसे परिणाम भुगतना होगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!