अशरफपुर किछौछा : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक अज्ञात महिला का शव

टाडा (अंबेडकर नगर )बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा रसूलपुर दरगाह में स्थित मकान के बगल में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया। शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जरूरी लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव चार-पांच दिन पुराना किसी 35 वर्षीय विक्षिप्त महिला का है। इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज अमरनाथ सिंह यादव ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास करने के साथ शव को जरूरी लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।