Ayodhya

अवैध शराब के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा

  • अवैध शराब के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु मुस्तैद कोतवाली पुलिस ने अनाधिकृत रूप से कच्ची शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण जलालपुर का है,जहां कांस्टेबल राकेश कुमार व उमाकांत ने गश्त के दौरान बड़ागांव मंदिर के निकट एक युवक को पीपे में कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान विमलेश कुमार पुत्र बनारसी निवासी ग्राम महमदपुर हमजा के रूप में हुई। पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!