Ayodhya

अवैध मिट्टी खनन बना राजस्व, पुलिस व प्रधानों की कमाई का जरिया

  • एक तरफ मनरेगा दूसरी ओर खनन माफियाओं से मालामाल हो रहे प्रधान

जलालपुर।अंबेडकरनगर। राजस्व और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा फल फूल रहा है। शिकायत के बाद इसे रोका नहीं जा रहा है। बीते रात में मालीपुर थाना के कबूलपुर छोटका पुरवा स्थित एक तालाब से रात में जेसीबी मशीन लगाकर नियम विरुद्ध अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी।यह मिट्टी दर्जनों ट्राली में भरकर एक भट्टा पर गिराई जा रही थी।

चर्चा है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। तालाब की मिट्टी निकालने के बदले जहां भट्टा मालिक से हजारों रूपया लिया जा रहा है वही तालाब की खुदाई दिखाकर सरकारी भुगतान की जुगत की जा रही है। ऐसा ही दूसरा मामला जलालपुर कोतवाली के बिसंभरपुर ग्राम पंचायत का है जहां रात के अंधेरे में अमृत सरोवर तालाब से मिट्टी की अवैध खुदाई की जा रही थी।

अमृत सरोवर तालाब को जेसीबी व लोडर के द्वारा आधी रात को मिट्टी खनन कर उसका विक्रय करने का विरोध करने तथा बीडीओ बनाने के विरुद्ध हमलावर होकर मारपीट करने तथा मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा क्षेत्राधिकारी से कार्रवाई हेतु शिकायत की गई है।

जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा विशंभरपुर निवासी राहुल पुत्र शिवपूजन निवासी ने जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम सभा के गाटा संख्या 262 तालाब खाते में दर्ज है जो अमृत सरोवर के लिए प्रस्तावित है जिसको ग्राम प्रधान विजय प्रताप द्वारा रात में लगभग 12:00 बजे जेसीबी व लोडर के द्वारा उक्त तालाब की खुदाई करवाकर रातोरात मिट्टी का विक्रय किया जा रहा था।

तालाब की खुदाई और ट्रेक्टरों के आवाजाही का की जानकारी होने पर राहुल के द्वारा मौके पर जाकर वीडियो बनाने लगा । विडिओ बनाता देख ग्राम प्रधान समेत दर्जनों अन्य के द्वारा आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिया गया। लाठी के हमले में उक्त ग्रामीण के हाथ और पैर में चोट आई है।

ग्राम प्रधान द्वारा मोबाइल छीनकर बनाया गया वीडियो भी डिलीट कर दिया गया तथा ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को वहां से भगा दिया गया।

प्रधान द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी कार्य की शिकायत करते हुए तथा उसके विरोध में आवाज उठाने पर हमलावर होकर जान से मारने की धमकी देने के विरुद्ध भयभीत ग्रामीण द्वारा तालाब की जमीन से संबंधित प्रपत्रों के साथ प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से कार्रवाई की मांग की गई है तथा जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई गई है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा बताया गया की पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुआ है जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी|

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!