Ayodhya

अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने की कार्यवाही

  • अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने की कार्यवाही

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अदद अवैध तमन्चा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक शरीफ खाँ मय हमराही हेडकांस्टेबल मुकेश कुमार व कांस्टेबल राम प्रवेश यादव समय 7.30 बजे रवाना होकर देख भाल क्षेत्र गश्त व विवेचना व तलाश वाछित अपराधियों की तलाश करता हुआ धुरहिया तिराहे पर पहुंचा तो मुखवीर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ अलहदादपुर से मोजनपुर की तरफ आने वाले है। इस सूचना पर मुखबीर के विश्वाश करके हम पुलिस वाले मुखवीर खास को साथ लेकर मोजनपुर क्रासिंग पर पहुंचे तो मुखविर दुर से इसारे से बताया कि जो सामने अलहदादपुर की तरफ से जो व्यक्ति आ रहा है वही है जिसके पास असलहा हो सकता है और वहां से हट गया कि पुलिस वाले सिखलाये हुए तरीके से आगे बढ़कर हिकमत अमली का प्रयोग कर घेर कर रेलवे क्रासिंग के दहिने तरफ एक वारगी दविश देकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मो. इकलाख उर्फ लख्खू पुत्र मो. आलम उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी मो. अलहदादपुर थाना अलीगंज बताया जामा तलासी ली गयी तो पहने जिन्स की पैन्ट की वायी फेट से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व पैन्ट की दाहिनी जेव से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ, रखने का लाइसेन्स तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा बार-बार अपनी गलती की माफी मांग रहा है। पुलिस ने पकडे़ गये व्यक्ति के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!