अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने दिखाई जेल की राह

-
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने दिखाई जेल की राह
जलालपुर।अंबेडकरनगर।मालीपुर पुलिस ने गस्त के दौरान क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध गांजा और एक अदद अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने एक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा दूसरे के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह थाना के उप निरीक्षक संजीव कुमार प्रथम हमराह सिपाही लाल बहादुर और अमित यादव के साथ भोर में चेकिंग कर रहे थे। नगरी पुल के पास से एक युवक को हिरासत में लिया गया। जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।उसकी पहचान सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के रामनगर गांव निवासी बलवंत उर्फ मोनू के रूप में हुई।इसी थाना के उपनिरीक्षक हवलदार यादव सिपाही तन्मय तिवारी और धनंजय यादव के साथ बाबा झारखंड धाम से सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के रामनगर गांव निवासी अकमल को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे ने बताया कि एक युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और दूसरे युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। कब्जे से मिली बाइक को सीज कर दिया गया।