Ayodhya

अवैध चाकू के साथ मालीपुर का रहने वाला राकेश गिरफ्तार,भेजा जेल

  • अवैध चाकू के साथ मालीपुर का रहने वाला राकेश गिरफ्तार,भेजा जेल

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बढ़ रही चुनावी सरगर्मियों के बीच पुलिस द्वारा आसन्न ईद व राम नवमी के त्योहारों हेतु कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी के अनुक्रम में अपराधियों के विरुद्ध अभियान को धार देते हुए पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बीती रात गश्त पर निकले मालीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिव कुमार व आरक्षी धनंजय एवं कुलदीप द्वारा अवैध चाकू के साथ खड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर रात लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम बैरागल की पुलिया के पास की गयी इस कार्यवाही में पकड़े गये व्यक्ति के पास से अवैध बड़ा शिकारी चाकू बरामद किया गया जिसको रखने का कोई अधिकार पत्र उसके पास नहीं था। पूछतांछ में संदिग्ध ने अपना नाम राकेश यादव पुत्र आशाराम निवासी ग्राम टुटहवा थाना मालीपुर बताया। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं जलालपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य व शिव कुमार यादव तथा आरक्षियों वरुण कुमार व शिवम कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहे। जलालपुर कस्बे के मोहल्ला गंजा निवासी अतुल गुप्ता पुत्र स्व. उमेश चंद गुप्ता को कोतवाली क्षेत्र के उस्मापुर के कुटियवा मोड़ के पास से दोपहर लगभग 12 बजे गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई। पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के दो मुकदमें विचाराधीन हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!