अवैध चाकू के साथ पकड़ कर युवक को पुलिस ने भेजा जेल

टाडा अम्बेडकरनगर मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अदद अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार राय देख-भाल क्षेत्र व पेन्डींग विवेचना में मामूर होकर जुबैर होते हुये सीटी सेन्टर पहुँचा कि सिटी सेन्टर पर रेसर 3 के
शुक्ला मिले हम लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर ही रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया की कश्मीरिया मन्दिर के पास एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके पास नाजायज चाकू है। वह कोई अपराध कर सकता है।
यदि जल्दी किया जाय पकड़ा जा सकता है। इस बात पर विश्वास करके मैं उपनिरीक्षक मय हमराही मुखबिर को साथ लेकर मोटर साइकिल से मुखबिर के बताये हुये रास्ते से होते हुये कश्मीरिया चौराहा पर पहुचे तो मुखबिर ने मन्दिर के आगे खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया की यह वही व्यक्ति है जिसे मैने बताया था.
हम पुलिस वाले मोटरसाइकिल से कश्मीरिया मन्दिर के आगे खड़े व्यक्ति को एक बारगी घेर घार कर पकड़ लिए, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम जयबिन्द यादव उर्फ राहुल पुत्र बद्रीप्रसाद यादव निवासी पकड़ी भोजपुर थाना कोतवाली टाण्डा उम्र लगभग 23 वर्ष बताया जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट के बार्थी फेट से एक अदद खुसा हुआ नाजायज चाकू बरामद हुआ.