Ayodhya
अवैध चाकू के साथ जलालपुर पुलिस ने युवक को पकड़ा

अवैध चाकू के साथ जलालपुर पुलिस ने युवक को पकड़ा
जलालपुर, अंबेडकर नगर। मुखबिर की सूचना पर जलालपुर पुलिस ने एक 38 वर्षीय युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह व अनुज सिंह क्षेत्र देखभाल में लगे हुए थे तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति एक अदद नाजायज चाकू लेकर नगपुर मोड पर सीएचसी के पास खड़ा है। पुलिस वालों ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुड्डू उर्फ हमीद उज्जमा पुत्र लाल मोहम्मद निवासी करीमपुर नगपुर बताया। जिसके पास से तलाशी के दौरान एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।