Ayodhya

अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पुलिस की विधिक कार्यवाही शुरू

  • अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पुलिस की विधिक कार्यवाही शुरू

जलालपुर, अंबेडकर नगर। अवैध नशे की गतिविधियों के ऊपर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत कोतवाली जलालपुर की पुलिस ने अवैध गांजे के साथ इसे बेचने जा रहे युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण कोतवाली जलालपुर का है जहां पुलिस एक्शन मोड में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। गुरुवार की सुबह 9:30 बजे कोतवाल संत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग हेतु नदी के कच्चे पुल के पास खड़ी हुई थी।

इस दौरान शिवम सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी अशरफपुर मजगवां थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर एक झोले में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक ने इस कृत्य के जरिए अपनी जीविका चलाने की बात कही। इससे पूर्व भी पकड़े गये युवक के ऊपर एनडीपीएस एक्ट में दो मुकदमे क्रमशः टांडा व जलालपुर कोतवाली में दर्ज किये जा चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!