Ayodhya
अवैध गांजा लेकर जा रहे गैर जनपद के राम सिंह चौहान को पुलिस ने पकड़ा, दिखाई जेल की राह

- अवैध गांजा लेकर जा रहे गैर जनपद के राम सिंह चौहान को पुलिस ने पकड़ा, दिखाई जेल की राह
जलालपुर, अंबेडकर नगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैर जनपद के एक युवक के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली जलालपुर में तैनात उपनिरीक्षक रामजीत यादव, सिपाही अशोक सिंह व कपिल देव यादव के साथ बुधवार को सुबह क्षेत्र भ्रमण पर थे।
जब पुलिस टीम मंगुराडिला तिराहे पर पहुंची तो वहां खड़ा एक युवक पुलिस को देख कर सकपका गया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उस युवक से पूछताछ करना शुरू किया तो उसने अपना नाम रामसिंह चौहान निवासी संवाया थाना सरपतहा जिला जौनपुर बताया। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ । कोतवाल जयप्रकाश ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।