Ayodhya

अवैध खुदाई की मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली से ले जा रहे नाबालिक चालक ने बच्चे को रौंदा, मौत

 

अंबेडकरनगर। तालाब से चोरी से रात में अवैध मिट्टी की ढुलाई कर रहे नाबालिक चालक ने एक बच्चे के ऊपर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा दिया जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजन शव सड़क पर रखकर चालक और ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कार्यवाही पर अड़े हुए है।घटना जलालपुर कोतवाली के माधवपुर डीघौटा गांव में मंगलवार देर शाम को घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में गांव स्थित तालाब से मिट्टी निकाल कर अवैध रूप से बेची जा रही थी। मिट्टी ढुलाई में जिला पंचायत सदस्य माखनलाल निषाद की ट्रैक्टर ट्राली लगी हुई थी।इस ट्रैक्टर ट्राली को नाबालिक रामबचन पुत्र निरहुआ चला रहा था। यह मिट्टी तालाब से चोरी से गांव निवासी सफाई कर्मी त्रिभुवन निषाद के घर गिराई जा रही थी सनाबालिक चालक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चला रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली आठ वर्षीय गोलक पुत्र अविनाश के ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजन नाबालिक चालक और ट्रैक्टर ट्राली मालिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही पर अड़े हुए हैं। मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!