अवैध असलहे के साथ आरोपी गिरफ्तार, विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस

-
अवैध असलहे के साथ आरोपी गिरफ्तार, विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस
अवैध असलहे के साथ आरोपी गिरफ्तार, विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस
जलालपुर, अंबेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रफीगंज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध कट्टे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज बाजार में स्थापित पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह शनिवार की रात्रि अपने हमराही सिपाहियों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध असलहे के साथ दौलताबाद पुल पर बैठकर किसी असामाजिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में है।
मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना पर सक्रिय होते हुए पुलिस टीम ने तत्काल दौलताबाद पुल पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए पुल पर बैठे संदिग्ध को हिरासत में लिया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का एक अदद देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछतांछ करने पर हिरासत में लिए गए अभियुक्त ने अपना नाम शमशीर पुत्र शेर आलम व पता ग्राम भियांव थाना कटका बताया। असलहा रखने के लाइसेंस के बारे में पूछने पर शस्त्र लाइसेंस दिखाने में असमर्थता जाहिर करते हुए वह अपनी गलती की माफी मांगने लगा। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए भारतीय आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।