Ayodhya
अल्प्राजोले पाउडर के साथ गिरफ्तार तौसीफ को पुलिस ने भेजा जेल

अल्प्राजोले पाउडर के साथ गिरफ्तार तौसीफ को पुलिस ने भेजा जेल
टाण्डा ,अबेडकरनगर |प्रभारी निरीक्षक टाण्डा अमित प्रताप सिंह ने बताया है किया कोतवाली मे 8/21 एनडीपीएस ऐक्ट से संबन्धित अभियुक्त तौसीफ पुत्र तौफीक निवासी मुहल्ला नैपुरा को उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय मय हम राही हेडकास्टेबल जान मोहम्मद ,कास्टेबल सतेन्द्र कुमार ने मुखबिर खास कीसूचना पर टाण्डा रेलवे स्टेशन के सामने से 70 ग्राम अलप्राजोलाम पाउडर के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।