अलीगंज हंस तिराहे पर घटित घटने मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

टाडा(अम्बेडकरनगर) अलीगंज हंस तिराहे पर घटित घटने मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है रामविशाल सिंह, धनंजय पटेल का0 रामअवधपाल , रितेश चौरसिया क्षेत्र में गस्त पर थे कि इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि विगत दिनो घटित घटना फायरिंग से संबन्धित अभियुक्त मो०शाहिद , रायपुर नहर पुलिया पर कही जाने की फिराक में खड़ा है जिसके पास अवैध असलहा है।
इस सूचना पर विश्वास करके हिकमत अमली से उसे पकड लिया, पुलिस हिरासत मे थाना स्थानीय पर पुछताछ में बताया कि लक्खू ने उसके भाई को कुछ दिनों पूर्व पुलिस से पकड़वाया था जिसका वह लक्खू से बदला लेना चाहता था इसी दौरान जैद के निकाह को लेकर लक्खू से विवाद हो गया वह भी लक्खू से अपना बदला लेना चाहता था जैद ने शाहिद से मिलकर व एक अन्य व्यक्ति को लक्खू को मारने के लिये सुपारी दिया था उसी क्रम में दिनांक 30.01.2023 को रात्रि मे हंस तिराहे पर आग ताप रहे लक्खू पर फायरिंग की गई थी। मामले पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है । पुलिस ने शाहिद के पास से 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 व 02 जिन्दा कारतूस अभियुक्त के पास से बरामद किया है ।